घर में अचानक घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - घर में जब अचानक घुसा तेंदुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में अचानक तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ के इस तरह अचानक घर में घुस जाने के कारण परिवार सहित ग्रामीण भी दहशत में आ गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर रेस्क्यू किया, जिसके बाद टीम ने तेंदुए को पिंजरे में बंद कर सिंबलबाड़ा सेंचुरी में छोड़ दिया. घटना जमटा रेंज के अतंर्गत आने वाली धगेड़ा बीट के मधोली गांव की है.