ईटीवी भारत से बोले एमए बेबी- केरल में एलडीएफ फिर से सत्ता में आएगी - केरल विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी ने कहा कि अगर एलडीएफ फिर से सत्ता में आती है, तो सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के समीक्षा के फैसले को, सभी वर्गों के साथ चर्चा करने के बाद ही लागू किया जाएग. एलडीएफ इस संबंध में भ्रमित नहीं है. अब सबरीमाला में दर्शन सुचारू रूप से चल रहा है. निर्णय आने तक सभी धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें. शीर्ष अदालत ने हलफनामे और सरकार द्वारा दिए गए तर्कों के पक्ष में फैसला सुनाया. वर्तमान हलफनामे को वापस लेना अब अप्रासंगिक है. उन्होंने आगे कहा कि केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सबरीमाला का मुद्दा उठा रही है ताकि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा न हो.