निसर्ग के दौरान बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक ने दी लोगों को शरण
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में रत्नागिरी के मंडनगढ़ तालुका में निसर्ग चक्रवात के कारण बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई. कई लोगों ने इस तूफान में अपने घर खो दिए. वहीं भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली आंबडवे गांव में भी तूफान का कहर देखा गया. इस गांव में बाबासाहेब का स्मारक बना हुआ है. जिसने लोगों को तूफान के वक्त शरण देकर उनकी जान बचाई. वहीं इस निसर्ग तूफान से गांव के सारे घर तबाह हो गए. किसी के घर की छत उड़ गई तो कई घरों की दीवारें टूट गई. इतने नुकसान के बाद भी गांव को अभी तक कोई आपातकालीन मदद नहीं मिली है.