ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय गेंदबाज - IND vs BAN Test

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

India vs Bangladesh test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह का जलवा बांग्लादेश के खिलाफ देखने के लिए मिला है. इस मैच में बुमराह ने अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है. बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह भारत के लिए 400 विकेट हासिल करने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो सबसे कम मैचों और पारियों में 400 विकेट हासिल करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाजी भी बन गए हैं. इस मैच में बुमराह ने शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद को अपना शिकार बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने तस्कीन अमहद को भी बोल्ड कर दिया. बुमराह ने अब तक 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं.

30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 20.48 के औसत से कुल 162 विकेट लिए हैं, जबकि उनके नाम 23.55 की औसत के साथ वनडे क्रिकेट में 149 विकेट दर्ज हैं. बुमराह के नाम टी20 क्रिकेट में 17.75 की औसत के साथ 89 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में उन्होंने कुल मिलकर 196 अंतरराष्ट्रीय मैचो की 227 पारियों में 400 विकेट अपने नाम की है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट हैं.

भारत के लिए सबसे तेज 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट
भारत के लिए अश्विन सबसे तेज 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हैं. अश्विने ने 216 पारियों में 400 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कपिल देव मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 220 पारियों में ये कारनामा किया था. तीसरे भारतीय मोहम्मद शमी है, जिन्होने 224 पारियों में 400 विकेट अपने नाम किए. वहीं अनिल कुंबल 226 पारियों में 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर चौथे भारतीय गेंदबाज है. अब जसप्रीत बुमराह पांचवे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों और पारियों में 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम की हैं.

भारत-बांग्लादेश मैच का अब तक का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के 113, रविंद्र जडेजा के 86 और जयशस्वी जायसवाल के 56 रनों के चलते पहली पारी में खबर शुरुआत के बाद 376 रन बनाए. इसके जवाब में अब तक बांग्लादेश की टीम 47.1 ओवर में 149 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह 4, मोहम्मद सिराज, आकश दीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : हसन महमूद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है. बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह भारत के लिए 400 विकेट हासिल करने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो सबसे कम मैचों और पारियों में 400 विकेट हासिल करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाजी भी बन गए हैं. इस मैच में बुमराह ने शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद को अपना शिकार बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने तस्कीन अमहद को भी बोल्ड कर दिया. बुमराह ने अब तक 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं.

30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 20.48 के औसत से कुल 162 विकेट लिए हैं, जबकि उनके नाम 23.55 की औसत के साथ वनडे क्रिकेट में 149 विकेट दर्ज हैं. बुमराह के नाम टी20 क्रिकेट में 17.75 की औसत के साथ 89 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में उन्होंने कुल मिलकर 196 अंतरराष्ट्रीय मैचो की 227 पारियों में 400 विकेट अपने नाम की है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट हैं.

भारत के लिए सबसे तेज 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट
भारत के लिए अश्विन सबसे तेज 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हैं. अश्विने ने 216 पारियों में 400 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कपिल देव मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 220 पारियों में ये कारनामा किया था. तीसरे भारतीय मोहम्मद शमी है, जिन्होने 224 पारियों में 400 विकेट अपने नाम किए. वहीं अनिल कुंबल 226 पारियों में 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर चौथे भारतीय गेंदबाज है. अब जसप्रीत बुमराह पांचवे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों और पारियों में 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम की हैं.

भारत-बांग्लादेश मैच का अब तक का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के 113, रविंद्र जडेजा के 86 और जयशस्वी जायसवाल के 56 रनों के चलते पहली पारी में खबर शुरुआत के बाद 376 रन बनाए. इसके जवाब में अब तक बांग्लादेश की टीम 47.1 ओवर में 149 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह 4, मोहम्मद सिराज, आकश दीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : हसन महमूद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने
Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.