ETV Bharat / state

साल 2024 में भी धुएं की चादर में लिपटी रही दिल्ली, काम नहीं आई कोई योजना - AIR POLLUTION IN DELHI

साल 2024 दिल्ली के लिए प्रदूषण के मामले में गंभीर रहा,देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शुमार हुआ.

वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा साल 2024
वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा साल 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान-2024 तैयार किया गया. जन भागीदारी के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस एक्शन प्लान को 'मिलकर चलें प्रदूषण से लड़ें' नारा दिया गया. दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दिल्ली गैस का चैंबर बनी रही. लोगों की सांसों पर संकट छाया रहा. तेज हवा चलने या बारिश होने पर ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. साल 2024 में प्रदूषण के लिहाज से राजधानी दिल्ली कैसी रही. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा साल 2024: साल 2024 दिल्ली के निवासियों के लिए वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2024 से दिसंबर तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकांश समय खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहा. साल 2024 की शुरुआत अपेक्षाकृत बेहतर रही. जबकि जनवरी और फरवरी के कुछ दिनों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, गर्मियों में धूल और निर्माण कार्यों की वजह से स्थिति बिगड़ने लगी. मानसून के दौरान बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया, लेकिन यह बहुत ज्यादा दिन तक नहीं रहा.

साल 2024 में दिल्ली ने प्रदूषण के मामले में तोड़े रिकॉर्ड (Etv Bharat)

नवंबर और दिसंबर में प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई दर्ज : सर्दियों के आते ही नवंबर और दिसंबर में प्रदूषण स्तर में भारी वृद्धि हुई. फसल अवशेष (पराली) जलाने, वाहनों के उत्सर्जन और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. नवंबर में कई दिनों तक एक्यूआई 500 से अधिक रहा, जिससे दिल्ली गैस चैंबर जैसी स्थिति का सामना कर रही थी. आनंद विहार जैसे इलाकों में हालात सबसे गंभीर थे, जहां एक्यूआई 800 तक पहुंच गया.

दिल्ली सरकार का 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान
दिल्ली सरकार का 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान (Etv Bharat)

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया

दिसंबर के शुरुआती दिनों में हवाओं के चलते प्रदूषण में मामूली गिरावट आई, जिससे AQI मध्यम से खराब श्रेणी में रहा. हालांकि यह सुधार अस्थायी है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई प्रयास किए, जैसे रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान, औद्योगिक गतिविधियों पर पाबंदी समेत 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम किया गया, लेकिन इन उपायों से समस्या से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली.

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए कई  महत्वपूर्ण कदम
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए कई महत्वपूर्ण कदम (ETV BHARAT)
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैः

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान-2024 तैयार किया गया. जन भागीदारी के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस एक्शन प्लान को 'मिलकर चलें प्रदूषण से लड़ें' नारा दिया गया. दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दिल्ली गैस का चैंबर बनी रही. लोगों की सांसों पर संकट छाया रहा. तेज हवा चलने या बारिश होने पर ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. साल 2024 में प्रदूषण के लिहाज से राजधानी दिल्ली कैसी रही. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा साल 2024: साल 2024 दिल्ली के निवासियों के लिए वायु प्रदूषण के लिहाज से मुश्किलों भरा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2024 से दिसंबर तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकांश समय खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहा. साल 2024 की शुरुआत अपेक्षाकृत बेहतर रही. जबकि जनवरी और फरवरी के कुछ दिनों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, गर्मियों में धूल और निर्माण कार्यों की वजह से स्थिति बिगड़ने लगी. मानसून के दौरान बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया, लेकिन यह बहुत ज्यादा दिन तक नहीं रहा.

साल 2024 में दिल्ली ने प्रदूषण के मामले में तोड़े रिकॉर्ड (Etv Bharat)

नवंबर और दिसंबर में प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई दर्ज : सर्दियों के आते ही नवंबर और दिसंबर में प्रदूषण स्तर में भारी वृद्धि हुई. फसल अवशेष (पराली) जलाने, वाहनों के उत्सर्जन और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. नवंबर में कई दिनों तक एक्यूआई 500 से अधिक रहा, जिससे दिल्ली गैस चैंबर जैसी स्थिति का सामना कर रही थी. आनंद विहार जैसे इलाकों में हालात सबसे गंभीर थे, जहां एक्यूआई 800 तक पहुंच गया.

दिल्ली सरकार का 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान
दिल्ली सरकार का 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान (Etv Bharat)

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया

दिसंबर के शुरुआती दिनों में हवाओं के चलते प्रदूषण में मामूली गिरावट आई, जिससे AQI मध्यम से खराब श्रेणी में रहा. हालांकि यह सुधार अस्थायी है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई प्रयास किए, जैसे रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान, औद्योगिक गतिविधियों पर पाबंदी समेत 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम किया गया, लेकिन इन उपायों से समस्या से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली.

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए कई  महत्वपूर्ण कदम
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए कई महत्वपूर्ण कदम (ETV BHARAT)
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैः

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Dec 23, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.