Watch Video : स्वतंत्रता दिवस पर अटारी बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में दिखा जवानों का जज्बा - Beating Retreat ceremony
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 15, 2024, 8:31 PM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 8:50 PM IST
पंजाब के अमृतसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेरेमनी देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. सेरेमनी शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब की संस्कृति के साथ ही वहां के गीतों पर आधारित कार्यक्रम पेश किए गए. वहीं बीएसएफ जवानों का हौसला काफी बढ़ा हुआ था. मौजूद लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे से बीएसएफ जवानों की हौसला बढ़ा रहे थे.गौरतलब है कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत वर्ष 1959 में हुई थी. यहां पर प्रतिदिन शाम को दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे समारोह के साथ उतारे जाते थे. इस कार्यक्रम में भारत से बीएसएफ के जवान और पाकिस्तान की तरफ से पाक रेंजर्स शामिल होते हैं.