नई दिल्ली/नोएडा: परिजनों द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवती ने भाई को खुद के अपहरण की सूचना दी. युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. शीर्ष अधिकारी मामले से जुड़ी पल पल की जानकारी जुटाते रहे. आखिरकार सेक्टर-113 पुलिस ने दिल्ली से युवती को सकुशल बरामद कर लिया.
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 वर्षीय युवती पुश्ता में परिवार के साथ रहती है और दिल्ली के मयूर विहार स्थित क्लिनिक में नर्स का काम करती है. शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब युवती के भाई ने उसे पर्थला चौक पर छोड़ा. वह ऑटो से दिल्ली चली गई. करीब एक घंटे बाद युवती ने भाई को कॉल कर बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. उसे कार की डिग्गी में बांध कर रखा है.
युवती के भाई ने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने पर दी. संबंधित अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया. युवती की सकुशल बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई. युवती ने भाई को बताया था कि आरोपी उसे कार की डिग्गी में डालकर घूमा रहे हैं. मोबाइल उसके पास ही है. जब पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रैक किया तो पता चला कि वह काफी देर से दिल्ली में एक स्थान पर है. यहीं से पुलिस को संदेह हुआ.
इसके बाद पुलिस ने जिस ऑटो से युवती गई थी, उसका नंबर ट्रैस किया. कुछ ही समय बाद युवती दिल्ली में एक बस पर बैठी दिखी. इसके लिए उसने बाकायदा टिकट भी लिया हुआ था. पूछताछ में युवती ने बताया कि घर वाले लंबे समय से शादी का दबाव बना रहे हैं. वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. ऐसे में उसने खुद के अपहरण की फर्जी सूचना दी.
युवती तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई. इस दौरान दिल्ली पुलिस से नोएडा पुलिस ने समन्वय स्थापित किया. घटना के संबंधित युवती के भाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो को कई लोगों ने साझा किया. इसमें नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर युवती की बरामदगी की गुहार लगाई गई है.
परिजनों की हुई काउंसलिंग: पुलिस ने युवती के परिजनों की काउंसलिंग की और जबरन शादी कराने पर कार्रवाई का डर भी दिखाया. परिजनों ने पुलिस से वादा किया कि जब तक युवती की सहमति नहीं होगी, उसकी शादी नहीं करेंगे. हालांकि, अपहरण की फर्जी सूचना के बाद युवती आगे क्या करने वाली थी, इसकी जानकारी उसने पुलिस से साझा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: