महिला पार कर रही थी सड़क, अचानक सामने आया ऑटो, देखें वीडियो - Auto hits woman crossing road - AUTO HITS WOMAN CROSSING ROAD
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 9, 2024, 2:27 PM IST
कर्नाटक के मंगलुरु के रामनगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में महिला अपनी बेटी को ट्यूशन से लाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान कटिल से किन्निगोली की ओर एक ऑटोरिक्शा तेजी से आ रहा था. सड़क पार कर रही महिला को बचाने के प्रयास में चालक ने रिक्शा को सड़क के किनारे मोड़ दिया. तभी ऑटो अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर गिर गया. यह दुर्घटना महिला की बेटी के सामने हुई. बेटी तुरंत भागकर अपनी मां को बचाने की कोशिश करने लगी जो ऑटो के नीचे फंस गई थी. तभी आस पास के लोगों ऑटो उठाया और महिला को बचाया. उसे बचाने के लिए दौड़ी बेटी की बहादुरी की सराहना लोग कर रहे हैं.