हिमाचल : कोरोना वॉरियर्स की सफलता के लिए बौद्ध लामा ने पढ़े मंत्र, मठ में जलाए दिए - kinnaur corona warriors
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के गांव कानम के बौद्ध मठ में स्थानीय बौद्ध धर्म गुरु ने देश मे फैली महामारी की रोकथाम के लिए और इस वायरस से लड़ रहे वीरों के लिए शुभ मंत्रों का जाप किया और उनकी सफलता की कामना की. बता दें कि कानम बौद्ध मठ में इन दिनों भीड़ एकत्रीकरण पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अब स्थानीय लामा मन्दिर में कार्यरत लोगों से कोरोना वीरों के नाम दिए जलाकर भगवान बुद्ध के मूर्ति समक्ष मंत्रों का जाप किया गया ताकि जल्दी से जल्दी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्ति मिले. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. बौद्ध मठ गुरु का कहना है कि अब तक कोरोना वायरस की दवा तैयार नही हुई है. ऐसे में डाक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिया का हौसला अफजाई करना आम जनमानस का काम है और महामारी से इस जंग में सबका सहयोग होना जरूरी है. उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की.