महिला एसआई का सराहनीय कार्य, अज्ञात व्यक्ति के शव को कंधे पर ढोया - lady si carries dead body
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10461840-thumbnail-3x2-fghjjh.jpg)
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सराहनीय कार्य किया है., जिसकी जिनती प्रशंसा की जाए, कम है. जिले के कासीबुग्गा पुलिस थाने की एसआई श्रीशा ने एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को न सिर्फ कंधे पर ढोया, बल्कि शव के अंतिम संस्कार के लिए उसे एक चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपा. दरअसल, कासीबुग्गा क्षेत्र में एक खेत में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था. स्थानीय लोगों ने शव को चैरिटेबल ट्रस्ट के पास पहुंचाने से इनकार कर दिया. इसके बाद एसआई श्रीशा ने एक व्यक्ति की मदद से खुद शव को कंधे पर उठाया और उसे लाकर लालिता चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपा. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य के लिए श्रीशा की सराहना की है.