मौत के 49 साल बाद भी छात्रों की शिक्षा में मददगार किंग गजराज - Fourth elephant skeleton in Asia
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में हुबली के पीसी जेबिन कॉलेज में किंग नामक हाथी का कंकाल पिछले 49 वर्षों से छात्रों की शिक्षा में मददगार साबित हो रहा है. पैरामेडिकल छात्रों के लिए यह बहुत उपयोगी है. पिछले पांच दशकों से हाथी की हड्डियों को बिना किसी नुकसान के देखना सराहनीय है. यह पूरे एशिया में चौथा हाथी कंकाल है. यह हाथी कंकाल उन छात्रों के लिए मददगार है, जो यह कल्पना करते रहे हैं कि हाथी में कितनी हड्डियां रहती हैं.