केमिकल से भरी लॉरी में आग, बाल-बाल बचे खलासी और चालक - Karnataka lorry fire
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में शनिवा को रसायनों से भरी एक लॉरी में आग लग गई. गनीमत रही कि लॉरी में मौजूद खलासी और चालक आग में झुलसने से बाल-बाल बचल निकले. ये घटना अंकोला तालुक में राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर वज्रल्ली के पास हुई, जब रसायनों से भरी लॉरी अंकोला के रास्ते हुबली से मैंगलोर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को आग की सूचना दी. घटनास्थल पर तुरंत दमकल, वन विभाग और पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन केमिकल भरे होने के कारण आग बुझने के बजाय और भड़क रही थी. आग भड़ककर फैलने लगी थी, लेकिन किसी तरह वन विभाग और अग्निशमक ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के समय वहां मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना को अपने मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया. आप भी देखें ये वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST