KARA HUNNIME FESTIVAL: बैलगाड़ी से टकराई स्कूटी चलाती महिला, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
हुबली (कर्नाटक) में कारा हनीम फेस्टिवल की पृष्ठभूमि में बंदी उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव के बीच में गली में दौड़ती एक बैल गाड़ी से स्कूटी सवार महिला टकरा गई. यह घटना कुंडागोला तालुका के गुडागेरी में हुई. इस उत्सव के दौरान बैलों के लिए किसान तरह-तरह के खाने-पीने की चीजें डालकर मुख्य सड़क खाली कर देते हैं. इस दौरान एक अंधे मोड़ पर एक स्कूटी चला रही महिला एक बैल गाड़ी से टकरा गई और स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई. हालांकि, महिला बैलों के नीचे आने से बाल-बाल बच गई. हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि महिला को ठीक सर पर चोट लगी है. 'हनीम' एक कन्नड़ शब्द है जिसका अर्थ है 'पूर्णिमा का दिन'. कारा हनीम जेष्ट महीने की पूर्णिमा के दिन पड़ता है. यह एक ऐसा त्योहार है जो किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST