ETV Bharat / state

नोएडा में गांव में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस - FIRING INCIDENT IN NOIDA

-गांव में तड़के चार बजे की गई थी फायरिंग -फायरिंग से रोकने पर जान से मारने दी गई धमकी

गांव में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
गांव में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के होशियारपुर गांव में शुक्रवार को कुछ युवकों ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दहशत फैला दी. विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज भी की. इस मामले में एक नामजद और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

गांव में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत: शिकायत में होशियारपुर गांव निवासी कपिल यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोए हुए थे. तड़के चार बजे के करीब घर के बाहर फायरिंग की आवाजें आने लगी. शिकायतकर्ता और उसके परिजन जब डर से बाहर निकले तो देखा कि सोरखा गांव का राहुल यादव अपने अन्य साथियों के साथ लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर रहा है. जब शिकायतकर्ता ने फायरिंग की वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके घर की तरफ भी फायरिंग की. इसके बाद आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे.

फायरिंग से रोकने पर जान से मारने की धमकी: राहुल और उसके साथियों ने गाली गलौज करने के बाद शिकायतकर्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. अब पीड़ित और उसके परिवार के लोगों को अनहोनी होने का डर सता रहा है. दावा है कि घटनास्थल पर फायरिंग के बाद कई कारतूस भी मिले हैं. पुलिस शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों ने फायरिंग किस वजह से की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ लोग शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच विवाद होने की बात कह रहे हैं.

अज्ञात जालसाजों ने खाते से 6.85 लाख रुपये निकाले

अज्ञात जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से कई बार में छह लाख 85 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है. पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. शिकायत में सेक्टर छह निवासी सुरेश गोगिया ने बताया कि उनकी कंपनी का पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में खाता है. रकम एनईएफटी के जरिये निकाली गई. ठगी की रकम झारखंड के जुगसलाई के एक खाते में ट्रांसफर हुई. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि खाते की जांच के बाद ठगी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जाएगा।

फर्जीवाड़े में पांच पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली में दो मंजिला इमारत का सौदा कर नौ करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये लेने के बाद भी कब्जा न देने के मामले में चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है. न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कुल 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दिल्ली के हरिकिशन नगर के अशोक कुमार ने बताया कि योजना के तहत आरोपियों ने उनके साथ फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया. अब आरोपियों द्वारा पीड़ित से गाली गलौज और मारपीट करने की धमकी देकर डराया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चोरी की भैंस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

थाना 49 पुलिस को दी शिकायत में सलारपुर निवासी विजय ने बताया था कि वह दूध की डेयरी का कारोबार करते हैं. डेयरी में 15 भैंसे हैं. भैंस को चराने के लिए शिकायतकर्ता का भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में आता है. बीते दिनों जब विक्रम सभी 15 भैंस चरा रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने दो भैंस की चोरी कर ली. काफी तलाश करने के बाद भी जब चोरी हुई भैंस की जानकारी नहीं मिली, तो पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. और भैंस की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया .

चोरी के अग्निशमन उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित विश्वविद्यालय से अग्निशमन उपकरण चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा निवासी वीर सिंह और दीपक कुमार के रूप में हुई है. चोरी के सामान को आरोपी बेचने के लिए जा रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर दोनों को दबोच लिया गया. इसके अलावा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मोबाइल और नकदी चुराने वाले आरोपी को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सीमापुरी निवासी दलजीत के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी का मोबाइल, सात सौ रुपये और एक आधारकार्ड बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के होशियारपुर गांव में शुक्रवार को कुछ युवकों ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दहशत फैला दी. विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज भी की. इस मामले में एक नामजद और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

गांव में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत: शिकायत में होशियारपुर गांव निवासी कपिल यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोए हुए थे. तड़के चार बजे के करीब घर के बाहर फायरिंग की आवाजें आने लगी. शिकायतकर्ता और उसके परिजन जब डर से बाहर निकले तो देखा कि सोरखा गांव का राहुल यादव अपने अन्य साथियों के साथ लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर रहा है. जब शिकायतकर्ता ने फायरिंग की वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके घर की तरफ भी फायरिंग की. इसके बाद आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे.

फायरिंग से रोकने पर जान से मारने की धमकी: राहुल और उसके साथियों ने गाली गलौज करने के बाद शिकायतकर्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. अब पीड़ित और उसके परिवार के लोगों को अनहोनी होने का डर सता रहा है. दावा है कि घटनास्थल पर फायरिंग के बाद कई कारतूस भी मिले हैं. पुलिस शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों ने फायरिंग किस वजह से की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ लोग शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच विवाद होने की बात कह रहे हैं.

अज्ञात जालसाजों ने खाते से 6.85 लाख रुपये निकाले

अज्ञात जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से कई बार में छह लाख 85 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है. पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. शिकायत में सेक्टर छह निवासी सुरेश गोगिया ने बताया कि उनकी कंपनी का पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में खाता है. रकम एनईएफटी के जरिये निकाली गई. ठगी की रकम झारखंड के जुगसलाई के एक खाते में ट्रांसफर हुई. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि खाते की जांच के बाद ठगी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जाएगा।

फर्जीवाड़े में पांच पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली में दो मंजिला इमारत का सौदा कर नौ करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये लेने के बाद भी कब्जा न देने के मामले में चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है. न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कुल 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दिल्ली के हरिकिशन नगर के अशोक कुमार ने बताया कि योजना के तहत आरोपियों ने उनके साथ फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया. अब आरोपियों द्वारा पीड़ित से गाली गलौज और मारपीट करने की धमकी देकर डराया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चोरी की भैंस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

थाना 49 पुलिस को दी शिकायत में सलारपुर निवासी विजय ने बताया था कि वह दूध की डेयरी का कारोबार करते हैं. डेयरी में 15 भैंसे हैं. भैंस को चराने के लिए शिकायतकर्ता का भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में आता है. बीते दिनों जब विक्रम सभी 15 भैंस चरा रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने दो भैंस की चोरी कर ली. काफी तलाश करने के बाद भी जब चोरी हुई भैंस की जानकारी नहीं मिली, तो पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. और भैंस की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया .

चोरी के अग्निशमन उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित विश्वविद्यालय से अग्निशमन उपकरण चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा निवासी वीर सिंह और दीपक कुमार के रूप में हुई है. चोरी के सामान को आरोपी बेचने के लिए जा रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर दोनों को दबोच लिया गया. इसके अलावा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मोबाइल और नकदी चुराने वाले आरोपी को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सीमापुरी निवासी दलजीत के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी का मोबाइल, सात सौ रुपये और एक आधारकार्ड बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.