ETV Bharat / state

दिल्ली के नरेला में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो आया सामने - NARELA FIRING CASE

दिल्ली में फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, दिल्ली के नरेला में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 10 साल के बच्चे को लगी गोली

नरेला इलाके में गोली मारने का एक वीडियो वायरल
नरेला इलाके में गोली मारने का एक वीडियो वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े गोलियां चलाने से भी नहीं कतराते हैं. इन बदमाशों को न ही प्रशासन का डर है और न ही पुलिस का खौफ. मामला नरेला के कुरैनी गांव का है. जहां लगभग तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में 10 साल के एक बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.

वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो एक दुकान के अंदर छुपकर मोबाइल से बनाई गई है. जिसमें एक व्यक्ति पहले पिस्टल लहराता हुआ रोड पर निकलता है, उसके पीछे दो बदमाश छुपकर उसे देखते हैं और जब मौका मिलता है तो इन दोनों बदमाशों में से एक बदमाश, जो व्यक्ति पहले गया था उस पर गोली चल देता है. दोनों तरफ से गोलियां चलती हैं. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच जाती है.

बयान देने की हालत में नहीं बच्चा

जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को नरेला स्थित कुरैनी गांव में गोलीबारी होने की और एक 10 साल के बच्चे को गोली लगने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तब पता चला कि बच्चे के पैर में गोली लगी है. पुलिस अस्पताल पहुंची. लेकिन बच्चा उस वक्त बयान देने की हालत में नहीं था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े गोलियां चलाने से भी नहीं कतराते हैं. इन बदमाशों को न ही प्रशासन का डर है और न ही पुलिस का खौफ. मामला नरेला के कुरैनी गांव का है. जहां लगभग तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में 10 साल के एक बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.

वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो एक दुकान के अंदर छुपकर मोबाइल से बनाई गई है. जिसमें एक व्यक्ति पहले पिस्टल लहराता हुआ रोड पर निकलता है, उसके पीछे दो बदमाश छुपकर उसे देखते हैं और जब मौका मिलता है तो इन दोनों बदमाशों में से एक बदमाश, जो व्यक्ति पहले गया था उस पर गोली चल देता है. दोनों तरफ से गोलियां चलती हैं. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच जाती है.

बयान देने की हालत में नहीं बच्चा

जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को नरेला स्थित कुरैनी गांव में गोलीबारी होने की और एक 10 साल के बच्चे को गोली लगने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तब पता चला कि बच्चे के पैर में गोली लगी है. पुलिस अस्पताल पहुंची. लेकिन बच्चा उस वक्त बयान देने की हालत में नहीं था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.