दो तिहाई बहुमत से भाजपा झारखंड में सुशासन लाएगी : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 3, 2024, 4:55 PM IST
झारखंड विधानसभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने उनसे बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सेठ ने कहा कि हम दावा और घोषणा नहीं करते. उन्होंने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं का परिश्रम और पसीना और लाखों लोगों से हमने आमंत्रण लिया और उनसे राय मांगी कि कैसा संकल्प होना चाहिए. वही संकल्प धरातल पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के खेतों में हरियाली, कानून व्यवस्था के अलावा झाऱखंड से बांग्लादेशियों को चुन-चुन कर वापस भेजना शामिल है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर झारखंडवासी को घर और मुफ्त बालू दी जाएगी और दो तिहाई बहुमत से भाजपा राज्य में सुशासन लाएगी.