HARYANA: सड़क हादसे में 3 कांवड़िये घायल, हाईवे जाम कर कार को किया आग के हवाले - सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड रादौर
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर रादौर में रविवार को एक कार ने कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इसमें करनाल के पस्ताना निवासी राकेश, चंदा व मुन्नी घायल हो गए. हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया. जमकर नारेबाजी करने (kanwariyas protest in yamunanagar) लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र हो गए. आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने यहां से आरोपी चालक को भगा दिया. उग्र कांवड़ियों ने पहले कार को तोड़ डाला और फिर उसे सड़क के बीच में कर आग लगा (kanwariyas set fire to car in radaur) दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया. आप भी देखें कांवड़ियों का ये तांडव...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST