केरल में चलती लॉरी से लोहे की चादरों का ढेर गिरा, दो लोगों की मौत - Iron sheets fall off from Trailer lorry
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य केरल के त्रिशूर जिले में पुन्नायुरकुलम के निकट शुक्रवार को चलती लॉरी से लोहे की चादरों का एक ढेर गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुहम्मद अली और शाजी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक व्यक्ति सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था, जबकि दूसरा लॉरी के पीछे स्कूटर चला रहा था. पुलिस के अनुसार, लॉरी कोझिकोड से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी. अचानक भारी चादरों का पूरा ढेर उन दोनों पर गिर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिल कर दोनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद लॉरी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसके सहायक को हिरासत में लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST