जानें वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कासिम रसूल इलियास ने क्या कहा? - वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कासिम रसूल इलियास का साक्षात्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14309587-1055-14309587-1643384312931.jpg)
19 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी के एक समारोह के दौरान सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चौहान ने भारत को हिंदू देश बनाने और मुसलमानों को मारने की बात कही. सैयद कासिम रसूल इलियास ने उनके खिलाफ दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक महीने के बाद भी दिल्ली पुलिस की ओर से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में अब तक की स्थिति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. ईटीवी भारत संवाददाता ने इस बारे में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कासिम रसूल इलियास से बात की. उन्होंने कहा कि हम अब पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते. इसलिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका उद्देश्य मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर नकेल कसना है ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं न हों.