ड्रग्स तस्करी केस में कतर में गिरफ्तार भारतीय दंपती बरी, परिजनों ने जताई खुशी - कतर में गिरफ्तार भारतीय दंपती बरी
🎬 Watch Now: Feature Video
ड्रग्स तस्करी मामले में कतर में 10 साल कैद की सजा पाने वाले मुंबई के एक दंपती को बरी कर दिया गया है. मोहम्मद शरीक (30) और उनकी पत्नी ओनिबा कुरैशी को जुलाई 2019 में दोहा में हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था और उनके बैग से 4.1 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला था. इसके बाद निचली अदालत ने दोनों को 10 साल कारावास की सजा सुनाई थी. दंपती ने इस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी. कतर की शीर्ष अदालत दोनों को बरी कर दिया है. इससे ओनिबा का परिवार काफी खुश है. ईटीवी भारत से बात करते हुए ओनिबा की मां ने कहा कि हम उनके घर आने का इंतजार कर रहे हैं. परिवार के मुताबिक, ओनिबा और शरीफ को उनकी एक रिश्तेदार ने जरबदस्ती हनीमून पर भेजा था और उनसे उन्हें किसी व्यक्ति को सौंपने के लिए एक बैग दिया था. जिसमें मादक पदार्थ था, जिसकी जानकारी दोनों को नहीं थी.