Indian Army का इन्फैंट्री डे आज, देखें शौर्य और जज्बे से भरा ये वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय सेना आज 76वां पैदल सेना दिवस मना रही है. 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों से मुक्त कराने की याद में यह दिवस मनाया जाता है. सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस मौके पर दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे और वहां 'शौर्य दिवस' समारोह में भाग लिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर देश के बहादुर पैदल सैनिकों को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि इन्फैंट्री डे आजाद भारत के पहले सैन्य संघर्ष का भी स्मरण दिवस है. 27 अक्टूबर 1947 को भारतीय सेना ने देश की सरजमीं पर कश्मीर में पहले हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था. इन्फैंट्री डे को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर भारतीय सेना के जवानों के जोश और साहस की दासतां बताती एक वीडियो जारी किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST