केरल के इस रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाला डोसा - hot party dosa
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में विधानसभा चुनाव के बीच लोगों पर चुनावी रंग चढ़ गया है. नेताओं के साथ राज्य के लोग भी चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. केरल के कोल्लम में लोग चुनावी रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. दरअसल, यहां एक रेस्टोरेंट में सभी प्रमुख दलों के चुनाव चिन्ह वाला डोसा परोसा जा रहा है. रेस्टोरेंट में कुक टमाटर की चटनी, गाजर और मेयोनेज के साथ डोसे पर कांग्रेस, सीपीएम और भाजपा का चुनाव चिन्ह बना रहे हैं और ग्राहकों को परोस रहे हैं. पार्टियों के चुनाव चिन्ह के अलावा यहां खाने की सामग्री के जरिए डोसे पर उम्मीदवारों के चेहरे भी बनाए जाते हैं और ग्राहकों को उनकी पसंद के उम्मीदवार के चेहरे या चुनाव चिन्ह वाले डोसे परोसे जाते हैं. इस रेस्टोरेंट में 101 प्रकार के डोसे बनाए जाते हैं.
Last Updated : Mar 22, 2021, 5:16 PM IST