नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई. इस पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इसलिए उन्होंने यह बैठक बुलाई. वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाना चाहते हैं.
कुछ ख्वाब थे जो आंखों में टूट गए: उन्होंने कहा कि "कुछ ख्वाब थे जो आंखों में टूट गए, कुछ अरमान थे जो होठों पर रूठ गए", अरविंद केजरीवाल के साथ भी यही हो रहा है. आज उन्होंने कपूरथला हाउस में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वह चुनाव दिल्ली में हारे हैं और बैठक पंजाब के विधायकों की क्यों? क्योंकि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.
सत्ता के बिना नहीं रह सकते: उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के बिना नहीं रह सकते, जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती. उन्हें लग्जरी में रहने की आदत हो गई है. उन्हें 10 लाख की कमोड पर टॉयलेट सीट पर बैठने की आदत हो गई है. उन्हें 25 लाख के मखमली कार्पेट पर चलने की आदत हो गई है. उन्हें 80 लाख के जापानी जैकुजी में आराम करने की आदत हो गई है, इसलिए वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. मैं अरविंद केजरीवाल को बताना चाहता हूं कि ये सपने आपकी आंखों में टूट जाएंगे, आपके होठों पर रूठ जाएंगे. पंजाब के बारे में सपने देखना छोड़ दीजिए. पंजाब के लोग स्वाभिमानी हैं, उन्होंने बड़े-बड़ों को नीचे गिराया है. अरविंद केजरीवाल, गलतफहमी में न रहें."
हजार रुपए बहन-बेटियों को नहीं मिले: उन्होंने कहा, "अब वह यह साबित करने में लगे हैं कि भगवंत मान नालायक हैं, भ्रष्ट हैं. यह सच है कि भ्रष्टाचार नहीं रुका, नशेबाजी नहीं रुकी. यह सच है कि पंजाब में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है, नशेबाजी भी बहुत है. यह भी सच है कि हजार रुपए बहन-बेटियों को नहीं मिले. लेकिन भगवंत मान को हटाकर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन जाएं, यह कभी सच नहीं हो सकता और यह होने वाला नहीं है. इसलिए अरविंद केजरीवाल, ऐसे सपने देखना बंद कर दीजिए."
ये भी पढ़ें: |