पंजाब: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को उड़ाया, पति की मौत, पत्नी गंभीर - viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
अमृतसर (पंजाब): चेहरता रोड और आजाद नगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ मौजूद उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कार चालक मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद चश्मदीद ने बात करते हुए कहा कि यह एक बड़ा हादसा है जो प्रशासन की अक्षमता के कारण हुआ है. कई बार हमने सरकार और प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कहा है, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक अमृतसर रेलवे स्टेशन से आ रहा था और मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी जंडियाला के रहने वाले हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST