Sweet Dessert Recipe: विटामिन, फाइबर से भरपूर कद्दू से घर पर बनाएं सेहतमंद हलवा
🎬 Watch Now: Feature Video
हमारे खानपान में हलवा एक पसंदीदा मीठा पकवान है. हलवे की कई वैरायटी (Make halwa at home) मशहूर हैं, जिसमें एक कद्दू का हलवा (Sweet dessert pumpkin halwa) भी है. कद्दू में विटामिन C, फाइबर समेत कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे वजन कम होता है. कद्दू पोषक तत्व से भरपूर सब्जी है. एक पके कद्दू में 60 कैलोरी से भी कम होती है. कद्दू दिल को स्वस्थ रखता है, आपकी त्वचा को चमक प्रदान करता है. तो देर किस बात की, चलिये सिखाते (Sweet dessert at home) हैं आपको कद्दू का हलवा (pumpkin halwa preparation at home) बनाने की शानदार विधि, जिसके बाद आप भी कह उठेंगे वाह.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST