64 दिनों के बाद कोरोना मुक्त हुआ कर्नाटक का यह गांव - Hirebagewadi village in karnataka
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7504903-315-7504903-1591450878433.jpg)
कर्नाटक के हिरेगवाड़ी में 49 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, अब यह गांव कोरोना मुक्त हो गया है. ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए तीन अप्रैल से हिरेगवाड़ी गांव बंद कर दिया गया था. सुपर स्प्रेडर तबलीबी जमात के सदस्य के चलते यहां 48 लोग संक्रमित हो गए थे. हिरेगवाड़ी में पहला मामला तीन अप्रैल को पाया गया था. इस प्रकार तीन अप्रैल से 6 जून तक हिरेगवाड़ी गांव को सील कर दिया गया था. पिछले 28 दिनों से, हिरेगवाड़ी में कोई कोरोना मामला नहीं पाया गया है, जिसे देखते हुए हिरेगवाड़ी के ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया.