एमपी के ग्वालियर में हाई स्पीड कार ने 4 युवकों को मारी टक्कर, हवा में उछलकर दूर जा गिरे युवक, देखें वीडियो - Gwalior accident news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक उछलकर दूर जा गिरे. चारों को गंभीर चोटें आई हैं, उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक सफेद रंग की कार तेजी से आकर युवकों को टक्कर मार देती है. कार कुछ पल के लिए रुकती है फिर तेजी से हजीरा चौराहे की तरफ भाग जाती है. खास बात यह है कि हादसा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के घर के नजदीक हुआ. घायलों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की खोजबीन कर रही है. (high speed car hit four youths in Gwalior) (Accident caught in CCTV)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST