लोकसभा में हरसिमरत, बोलीं- तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलती है कांग्रेस सरकार - डीजल और गैस के बढ़े दाम
🎬 Watch Now: Feature Video
सांसद हरसिमरत कौर ने सदन में पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े दामों को कम करने के लिए सदन में चर्चा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं को राहत दी जाए. महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े हुए दाम से महिलाएं परेशान हैं. इससे महिलाओं को राहत दी जानी चाहिए. ऐसे में महिलाएं घर कैसे चलाएंगी. गैस, पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए. महिलाओं को चर्चा के लिए समय दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा रखा है. उसे कम किया जाना चाहिए.