Gujarat News: बोटाद में डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग, तीन डिब्बे जलकर खाक, कोई हताहत नहीं - गुजरात की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
बोटाद: गुजरात के बोटाद शहर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी डेमू ट्रेन में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में तीन डिब्बे पूरी तरह जलकर खाक हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. अब इस मामले को लेकर रेलवे जांच बिठा दी गई है. जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 16206 स्टेशन पर आने के बाद करीब छह घंटे से खड़ी थी. अचानक ही उसमें आग लगने की सूचना से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचने फायर ब्रिगेड को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया. घटना का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जिंसी राय मौके पर पहुंचीं. रॉय ने बताया कि डेमू ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लग गई और आग लगने के बाद तीन दमकल 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. इसके अलावा डीएसपी किशोर बलोलिया भी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.