कोरोना संकट के बीच गोवा पर्यटन उद्योग की कैसे लौटेगी रौनक, सीएम ने ईटीवी भारत को बताई ये बात - etv bharat with pramod sawant
🎬 Watch Now: Feature Video
चीन के शहर वुहान से निकले कोरोना वायरस से दुनिया के 180 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. पिछले दिनों गोवा में 14 से अधिक दिनों तक एक भी कोरोना केस रिपोर्ट नहीं किया गया था. शुक्रवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल 14 केस रिपोर्ट किए गए, जिनमें से 7 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए किन पहलुओं पर काम कर रही है, यह जानने के लिए ईटावी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की. उन्होंने विस्तार से बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां के पर्यटन उद्योग की रौनक जल्द ही लौटेगी. देखें पूरा साक्षात्कार.