ओडिशा : कलाकार मानस साहू की बनाई सैंड एनिमेशन में देवस्नान पूर्णिमा की झलक - Snana Yatra

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 24, 2021, 10:07 AM IST

ओडिशा के पुरी श्रीमंदिर (Shri Mandir) में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ (Lord ShriJagannath), भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की देवस्नान पूर्णिमा (Devasnana Purnima) पर सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) मानस कुमार साहू (Manas Kumar Sahoo) ने सैंड एनिमेशन (Sand Animation) तैयार किया है. इस सैंड एनिमेशन में उन्होंने स्नान यात्रा (Snana Yatra) की सभी विधियां दिखाने की कोशिश की है. कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर भक्तों को इस साल भी स्नान यात्रा पर भगवान के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं हो पाएंगे. इसलिए मानस ने अपनी कला के माध्यम से महाप्रभु के दर्शन से वंचित भक्तों को उनके दर्शन कराने का यह प्रयास किया है. मानस ने इस बारे में कहा कि आज हमने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का देवस्नान पूर्णिमा पर सैंड एनिमेशन तैयार किया है. आज कोविड-19 की वजह से श्रद्धालु महाप्रभु के स्नान यात्रा पर दर्शन से वंचित है. इसलिए हमने एक छोटा प्रयास किया है. सैंड एनिमेशन के माध्यम से हम लोगों को स्नान यात्रा के पूर्ण दर्शन कराना चाहते हैं. सैंड एनिमेशन में महाप्रभु की पहंडी बिजे (आगमन) से लेकर उनके गजानन वेश या हाथी वेश (Elephant Attire) तक की पूरी विधियां दिखाई गई हैं. इसे बनाने में मुझे करीब सात घंटे लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.