जेल में सजा काट रहा पूर्व कांग्रेस नेता बीमारी के बहाने पहुंचा शादी में, डांस का वीडियो वायरल - जेल में सजा काट रहा पूर्व कांग्रेस नेता
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 12, 2023, 6:35 PM IST
कई मामलों में जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व युवा नेता लकी संधू का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शादी समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं, जिस पर तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. मामले की जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव तक पहुंच गई है, जिसके बाद पंजाब पुलिस में खलबली मच गई है. वहीं जेल स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लकी संधू बीमारी का बहाना बनाकर चेकअप के लिए पीजीआई गया था, लेकिन वह लुधियाना के रायकोट में एक शादी समारोह के अंदर डांस करते हुए देखा गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामला लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के ध्यान में भी लाया गया है.