समुद्र तट पर तैरता हुआ पुल बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र - केरल में फ्लोटिंग ब्रिज
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा कोझीकोड के बेपोर समुद्र तट पर लहरों के साथ चलने के लिए एक तैरता हुआ पुल स्थापित किया है. यह अनोखा पुल समुद्र की तेज लहरों का भी सामना कर लेता है. कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इस पुल पर पर्यटक खड़े होते हैं और जब समुद्र में लहरे आती हैं तो यह पुल भी लहरों के साथ ऊपर उठता और नीचे गिरता है. केरल में यह पुल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Last Updated : Mar 27, 2022, 5:55 PM IST