पंजाब के बरनाला में चलती कार में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा - car fire in barnala
🎬 Watch Now: Feature Video
बीती रात बरनाला के हंडिया कस्बे में एक पेट्रोल पंप के पास सेंट्रो कार में आग लग गई. कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. कार में जैसे ही आग लगी उसमें सवार चालक जो स्वंय कार का मालिक भी था कार से उतर गया. कार मालिक गुरसेवक सिंह ने बताया कि वह रंगियां गांव का रहने वाला है और बठिंडा से अपना काम पूरा कर लौट रहा था. रास्ते में कार में आग लग गई. उन्होंने बताया कि हंडिया के पास कार से धुआं निकलता दिख रहा था. जब उन्होंने कार की खिड़की खोली और बाहर निकले तो कार में अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैली और पूरी कार में आग लग गई. उन्होंने कहा कि दमकल भी देर से पहुंची. जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक कार राख हो चुकी थी. वहां कार मालिक ने कहा कि उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज और 20 हजार रुपये नकद भी कार में जल गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST