प्रदर्शनकारी किसानों की झोपड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने हालात पर पाया काबू - फायर ब्रिगेड
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा का जिला सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आगजनी की घटना हुई है. सोनीपत जीटी रोड स्थित रसोई ढ़ाबे के सामने बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची हैं. काफी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया गया है. आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस आगजनी की चपेट में कोई किसान नहीं आया. सूचना मिलने के बाद सोनीपत से फायर ब्रिगेड और पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.