ETV Bharat Positive podcast: सफलता के लिए सदा सकारात्मक सोच जरूरी - सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट (ETV Positive Bharat podcast) में आज एक धनी व्यापारी की कहानी लेकर आए हैं. कहानी ये बताती है कि मनुष्य को अपने विचारों से सदैव गतिमान रहना चाहिए. क्योंकि नकारात्मक सोच पतन का कारण बनती है जबकि सकारात्मक विचार सर्वदा सकारात्मक परिणाम की ओर ले जाते हैं. इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए सदा सकारात्मक सोच (Positive Thoughts) के साथ आगे बढ़ें.