उफनती नदी के बीच फंसा हाथी, सूझबूझ से बचाई अपनी जान - elephant rescued by haldani forest department
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में भारी बारिश इंसान ही नहीं जंगली जानवरों पर आफत बनकर टूट रही है. हल्द्वानी में गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है. वहीं, गौला नदी के जलस्तर बढ़ने से एक हाथी बीच में ही फंस गया. साल 1993 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि गौला नदी में 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. ऐसे में देवरामपुर के पास नदी के एक टीले पर हाथी फंस गया. सुबह ग्रामीणों ने हाथी को नदी में फंसा देख वन विभाग को इसकी सूचना दी. तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि ग्रामीणों ने हाथी के फंसे होने की सूचना विभाग को दी है. नदी में अधिक पानी होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. पानी कम होने के बाद संभवत: हाथी अपने आप ही जंगल की ओर चला जाएगा.
Last Updated : Oct 19, 2021, 6:18 PM IST