पैर धोए जाने के बाद विवाद में घिरे मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने दी सफाई - e shreedharn
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11084856-thumbnail-3x2-sri.jpg)
केरल के पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता एनडीए उम्मीदवार ई. श्रीधरन के पैर धोते और छूते दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद ई. श्रीधरन विवादों में घिर गए हैं. इस मामले पर मेट्रो मैन कहे जाने वाले एनडीए के उम्मीदवार ई. श्रीधरन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पैर छूना हमारी प्राचीन संस्कृति का एक हिस्सा है, जिस पर विवाद नहीं होना चाहिए. पैर छूने वाले लोगों को संस्कृतिविहीन नहीं समझा जाना चाहिए. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान कुछ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भाजपा उम्मीदवार ई. श्रीधरन को माला पहनाकर उनके पैर धो रहे थे. वायरल वीडियो पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि सम्मान के तौर पर एक उम्मीदवार के पैर भला क्यों छूने चाहिए. स्वामी संदीपानंद गिरि ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया.