पशु चिकित्सा में पहली बार कार्डियक सर्जरी, केरल से हुई मलेशिया के कुत्ते की सर्जरी - dog heart surgery
🎬 Watch Now: Feature Video
मलेशिया के पेनांग में जन्मे छोटी पिंसर प्रजाति के एक कुत्ते की सर्जरी की गई. कुत्ते का नाम मैक्सी है. यह सर्जरी केरल के वायनाड में स्थित पुककोड वेटेरिनरी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों की देखभाल में किया गया. मैक्सी जब पैदा हुआ था तो उसके दिल के वाल्व में समास्या थी. इसके लिए उसकी टेलीगार्ड सर्जरी की गई. ऐसी सर्जरी पशु चिकित्सा क्षेत्र में पहली बार किया गया है. अभी तक टेलीगिडेंस (Teleguidance) सुविधा का उपयोग मानव सर्जिकल के लिए किया गया है. वायनाड पुककोड विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सक डॉ. सोर्यदास ने सर्जरी को सफलतापूर्वक करने के लिए टेलीगिडेंस सुविधा के माध्यम से पशु चिकित्सक की टीम का नेतृत्व किया. मैक्सी की हालात सामान्य है और कार्डियक सर्जरी के बाद आराम कर रहा है.