क्या आपने देखा है दो जीवों के बीच ऐसा अनोखा प्यार - ममतामयी प्रवित्ती
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया में हर जगह भगवान नहीं हो सकता इसलिए मां को बनाया. मां निस्वार्थ भाव से अपने बच्चे की देखभाल करती है. खुद भूखी रह कर बच्चों का पेट भरती है. ऐसी ममतामयी प्रवृत्ति केवल इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी देखी जा सकती है. यह वीडियो आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले का है. जहां सड़क किनारे बैठी कुतिया बिल्ली के बच्चे की भूख शांत करने के लिए उसे अपना दूध पिला रही है. जहां आज आदमी-आदमी का दुश्मन हो गया है. वहां इन दो जीवों को साथ देखकर एक अनोखी सीख मिलती है. इस दृष्य को देखकर आप जानवरों में भी मां के प्यार की कल्पना कर सकते हैं.