चित्तूर में कठिन परिस्थितियों में मरीजों का किया जा रहा इलाज - चित्तूर में कठिन परिस्थितियों में मरीजों का किया जा रहा इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के चित्तूर का श्री पद्मावती महिला अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यहां बड़ी संख्या में मरीज यहां आ रहे हैं. सभी को इलाज उपलब्ध हो इस मंसा से उन्हें भर्ती करने से मना नहीं किया जा रहा है. इस अस्पताल में 467 बेड हैं जिन सभी पर मरीजों का इलाज चल रहा है. इस कारण से अस्पताल के बरामदे और हाल में कुर्सियों पर बिठाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन दी जा रही है. लेकिन ये मेडिकल स्टॉफ के लिए आसान नहीं है. सभी को पर्याप्त इलाज देने में डॉक्टरों को कठिनाई आ रही है. रोज यहां से करीब 15 मरीज स्वस्थ होकर जाते हैं लेकिन नए मरीजों की संख्या करीब 10 गुना है.