तमिलनाडु के विधायक ने तुर्की में किया कमाल, भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीता कांस्य - E. Raja won the bronze medal
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के तेनकासी जिला शंकरनकोविल निर्वाचन क्षेत्र के डीएमके विधायक (Sankarankovil constituency DMK MLA) ई. राजा ने कमाल कर दिखाया है. ई.राजा ने विधायक होने के साथ-साथ एक सफल खिलाड़ी भी बनकर उभरे हैं. हाल ही में तुर्की में आयोजित एशियाई भारोत्तोलन प्रतियोगिता (Asian weightlifting competition held in Turkey) में विधायक ई.राजा (MLA E. Raja) ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 140 केजी की कैटगॉरी में कांस्य पदक जीता (E. Raja won the bronze medal) है.