नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा देने में विफल रही भाजपा की मंगलवार को बिना दुल्हे की बारात निकाली गई. इस बिना दुल्हे की बारात में आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह और दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह बारात बकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई. बारात में एक घोड़ी भी थी, जिस पर कोई दुल्हा नहीं था.
AAP ने सीएम चेहरे पर बीजेपी को घेरा: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को भाजपा के खिलाफ ‘‘बिना दूल्हे की बारात’’ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरक रहे थे. साथ ही प्रदर्शन में लोगों ने ‘भाजपा का दूल्हा कौन? अरविंद केजरीवाल के सामने कौन- कोई नहीं है कोई नहीं है’ के जमकर नारे लगाए. साथ ही कई लोगों के हाथों में ‘दिल्ली में भाजपा का दूल्हा कौन’ का पोस्टर भी ले रखा था. सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के सामने बीजेपी का कोई सीएम चेहरा नहीं है.
दिल्ली में निकाली गई 'BJP की बिन दूल्हे की बारात' में बतौर बाराती शामिल हुए AAP सांसद @SanjayAzadSln जी और MCD की पूर्व मेयर @OberoiShelly जी। pic.twitter.com/gKZIL1mx0N
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 14, 2025
भाजपा दिल्ली के अंदर एक्पोज: संजय सिंह ने कहा कि यह बिना दुल्हे की बारात है. घोड़ी पर दुल्हा नहीं है. दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का दुल्हा कौन है? बिना दुल्हे की बारात में नारे लग रहे हैं कि भाजपा का दुल्हा कौन है, कोई नहीं है? केजरीवाल के सामने कौन, कोई नहीं है? भाजपा दिल्ली में बिना दुल्हे की बारात लेकर चल रही है.
संजय सिंह ये भी कहा कि भाजपा दिल्ली के अंदर एक्पोज हो चुकी है. केजरीवाल के सामने भाजपा का कोई चेहरा नहीं है. हम इस प्रदर्शन के माध्यम से यही दिखाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? हमने रमेश बिधूड़ी का नाम लिया था, लेकिन वह तो मैदान ही छोड़कर भाग गए.
बीजेपी के दूल्हे तो मैदान छोड़कर भाग रहे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
“अरविंद केजरीवाल जी ने BJP के एक दूल्हे रमेश बिधूड़ी का नाम लिया था लेकिन वो तो भाग गए।
आज केजरीवाल जी के सामने कोई नहीं है। दिल्ली में @ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।”
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/Xo4quxuk2X
BJP के दूल्हे तो भाग रहे हैं। पूरी दिल्ली और देश जानना चाहता है कि बीजेपी का दूल्हा कौन है❓
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/HTSe9kQ0xK
बता दें, कि बीते दिनों पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चुनौती दी थी कि वह जनता के सामने सीएम फेस का नाम उजागर करें और वह उनके साथ डिबेट करें.
ये भी पढ़ें: