मुंबई : बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा - बांद्रा स्टेशन प्रवासी मजदूर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7261169-thumbnail-3x2-bandra.jpg)
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने बाद में स्पष्ट किया कि आज बांद्रा टर्मिनस से पूर्णिया (बिहार) के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जाने वाली थी. इस ट्रेन के लिए यात्रियों ने पंजीकरण भी कराया था. लेकिन बहुतेरे ऐसे लोग स्टेशन के निकट सड़क व ब्रिज पर जुट गए, जिन्होंने न तो पंजीकरण कराया था और न ही उन्हें राज्य के अधिकारियों ने बुलाया था. भाकर ने बताया कि 1700 श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लेकर एक ट्रेन मध्याह्न लगभग 12 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना की गई. पंजीकृत यात्रियों को चेकिंग के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया. बाद में स्थानीय पुलिस ने स्टेशन परिसर से भीड़ को हटा दिया.
Last Updated : May 19, 2020, 3:52 PM IST