छत्तीसगढ़ : कोरोना भजन में सुनिए संक्रमण से सुरक्षा के उपाय - corona song going viral in chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसका फैलाव रोकने के लिए हर स्तर से प्रयास जारी है. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच संक्रमण से बचाव के लिए तमाम संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, इनमें कई स्वरचित गाने भी शामिल हैं. ऐसा ही एक कोरोना गीत छत्तीसगढ़ में भी वायरल हो रहा है. चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें नौ दिनों तक माता रानी की पूजा की जाएगी. इस अवसर पर कोरोना वायरस का एक गीत वायरल हो रहा है. जिसमें कोरोना से खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस बात की जानकारी दी गई है. गाने के जरिए बताया गया है कि यह वायरस किस तरीके से फैलता है.