हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में दो गुटों में खुनी झड़प, वीडियो वायरल - Himachal Pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के नगरोटा में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद (land dispute) में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने बुजुर्ग पर दराट से हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में दराट लेकर कुछ लोगों के पीछे दौड़ रहा है. इस दौरान युवक ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. गांव के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद से जुड़ा ये मामला है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी (Government Job) करता है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.