बेंगलुरु में चेन स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद - लूट के दृश्य सीसीटीवी पर कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु में दिनों-दिन चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ रहे हैं.हाल ही में केंगेरी पुलिस स्टेशन से एक घटना सामने आई है जहां एक वृद्ध महिला की बाइक सवार चोर चेन छीनकर फरार हो गया. बता दें वृद्ध महिला पूजा सामग्री लाने के लिए केंगेरी के पास वल्लगारेहल्ली जा रही थी. वृद्ध महिला के हाथ और पैर में थोड़ी चोटें आईं है. लूट के दृश्य सीसीटीवी पर कैद हो गया.