वैन-बस के बीच ये भीषण टक्कर देख कांप उठेगी रूह - road accident in cctv camera
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के डिंडीगुल-वट्टलकुंडु रोड पर ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसे देख आपकी रूह कांप उठेगी. ये हादसा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था, जिसका फुटेज आज जारी किया गया है. दरअसल, डिंडीगुल जिले के अत्तूर के सीतायनकोट्टई इलाके के रहने वाले अन्नामलाई फैमिली पार्टी के लिए अपने परिवार के साथ ओमनी वैन से सिथयनकोट्टई से आदि लक्ष्मीपुरम जा रहे थे. खुद अन्नामलाई ने वैन चला रहे थे. इस दौरान डिंडीगुल-वट्टलकुंडु रोड के पास अन्नामलाई ने बगैर देखे अपनी गाड़ी सड़क की दूसरी तरफ घुमाया, जिसकी वजह से पीछे से आ रही बस ने वैन को जोरदार टक्कर मारी. हादसे से सड़क किनारे दुकान के पास रखी दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, वैन में सवार अन्नामलाई और उनके परिवार के सदस्य मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST