WATCH : सड़कों पर खुलेआम घूमता नजर आया भालू, लोगों में मची दहशत - bear video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के करीमनगर शहर में तब हड़कंप मच गया जब एक भालू को खुलेआम सड़कों पर टहलता देखा गया. श्रीपुरम और राजवी चमन में आधी रात को भालू सड़क पर देख गया, जिसके बाद स्थानीय लोग सतर्क हो गए. इस भालू ने स्थानीय लोगों की नींद ही हराम कर दी. हालांकि, आतंक मचाने वाले भालू को 12 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद शनिवार को पकड़ लिया गया है. शुक्रवार को भालू को पहले रजवी चमन इलाके में और फिर रेकुर्थी नगर की एक सड़क पर देखा गया, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई. वनकर्मियों ने भालू को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया. घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.