असम: गुवाहाटी के उमानंद मंदिर में पहुंचा एक रॉयल बंगाल टाइगर, इलाके में दहशत - असम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
असम में गुवाहाटी के उमानंद घाट और कसारी घाट के स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक रॉयल बंगाल टाइगर को तैरते हुए देखा. बाघ फिर तैरकर नदी पार कर गया और नदी के बीच में स्थित भगवान शिव के मंदिर में पहुंच गया. लोग बाघ को देखकर दहशत में आ गए और उन्होंने मंदिर के अंदर शरण ली. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने फेरी सेवा बंद कर दी, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर से मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए किया जाता है. जिला प्रशासन के अनुसार मंदिर के अंदर 100 से अधिक लोग फंस गए. वन अधिकारियों ने बाघ को मंदिर परिसर में ट्रैक्विलाइज कर लिया और उसे असम राज्य चिड़ियाघर भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST